बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेंगी देश की 16 टीमें
06-Feb-2024 06:35 PM 3159
महोबा 06 फ़रवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले मे 12 फरवरी से शुरु होने वाले 75वें अखिल भारतीय बुंदेलखंड हाकी टूर्नामेंट में देश की चुनिंदा 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हाकी फेडरेशन से सम्बद्ध आयोजन समिति के चेयरमैन कुलदीप भटनागर ने मंगलवार को बताया कि चरखारी के डाक बंगला ग्राउंड मे आयोजित टूर्नामेंट में रेलवे लखनऊ, जामिया दिल्ली, करमपुर .गाजीपुर, विवेक अकाडमी वाराणसी, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब प्रयागराज,डी एच ए इटावा, सांई एक्सीलेंसी इंफ़ाल.मणिपुर, ए एल बी एम झांसी,स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, स्टेडियम बांदा, रेलवे भुसावल की टीमों के अलावा नागपुर, जयपुर और सागर की टीमे प्रतिभाग करेंगी। इन सभी का स्वीकारोक्ति पत्र प्राप्त हो गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^