बुंदेलखंड के विकास के लिये सरकार कटिबद्ध : पाठक
27-Mar-2023 10:14 PM 5945
चित्रकूट 27 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। श्री पाठक ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस बन जाने से दिल्ली से लखनऊ जाने में कम समय लगता है। बुंदेलखंड क्षेत्र में सड़कों की हालत सुधरी है वहीं हर घर नल योजना से पीने के पानी की समस्या से लोगों को निजात मिली है। पिछली सरकारों में कुछ चुनिंदा जिलों में बिजली उपलब्ध कराई जाती थी लेकिन अब पूरे प्रदेश में बिजली की व्यवस्था की गई है। सभी जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य अपराधियों को जेल में डालने की है ताकि आम आदमी चैन से जिंदगी बसर कर सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^