बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में प्रदर्शित होगी दीप्ति नवल की फिल्म 'गोल्डफिश'
11-Sep-2022 12:24 PM 8989
मुंबई, 11 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल की फिल्म 'गोल्डफिश' बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) 2022 में प्रदर्शित होगी ।दीप्ति नवल की फिल्म 'गोल्डफिश ' 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) में प्रदर्शित की जाएगी।इस फिल्म को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा सेक्शन के तहत दिखाया जाएगा।पुषन कृपलानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'गोल्डफिश ' में दीप्ति नवल के साथ कल्कि कोचलिन नजर आएंगी। इसमें दीप्ति नवल मां जबकि कल्कि कोचलिन बेटी के किरदार में दिखाई देंगी। 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 5 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें कई भारतीय फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^