22-Aug-2023 11:51 PM
1916
पटना 23 अगस्त (संवाददाता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद पर छाता लगाने को लेकर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता श्री यादव के आगे नौकरशाही नतमस्तक है।
श्री मोदी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि श्री नीतीश कुमार में हिम्मत हो तो उन्हें फुलवरिया में लालू प्रसाद के मंदिर जाने के समय उन पर छाता लगाने वाले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) को लोकसेवक आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण निलम्बित करना चाहिए। वे बतायें कि उक्त अधिकारी ने किसके आदेश पर अपने अनुमंडल से बाहर जाकर लालू प्रसाद की ऐसी सेवा की।
भाजपा सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे, तब भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी से अपना पीकदान उठवाते थे। उन्होंने कहा कि यदि राजद सत्ता में रहा तो बिहार में डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) और चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव) को भी लालू प्रसाद या उनके परिवार के किसी व्यक्ति का पीकदान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद किसी संवैधानिक पद पर नहीं, बल्कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता और जमानत पर हैं, फिर भी उनकी निजी यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन राजद प्रमुख की सेवा में नतमस्तक रहा।
श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के साथ फुलवरिया में बालू माफिया सुभाष यादव भी था। छाता लगाने वाला एसडीपीओ उनका करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी सुभाष यादव ने एक ही दिन में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के चार फ्लैट खरीद लिए थे। सुभाष के यहां आयकर का छापा पड़ने पर करोड़ों रुपये की अवैध सम्पत्ति का पता चला था।
भाजपा सांसद ने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता काफी पुराना है। इसलिए, नीतीश सरकार बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचकती है।...////...