चारधाम यात्रा में घोड़ों व खच्चरों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब
08-Jun-2022 11:33 PM 8318
रवीन्द्र देवलियाल नैनीताल, 08 जून (AGENCY) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा के दौरान घोड़े व खच्चरों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली जनपद के जिलाधिकारियों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने यात्रा को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए एक कमेटी का गठन करने को भी कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 22 जून की तिथि नियत की है। मामले को गौरी मौलखी की ओर से जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि चारधाम में तीर्थ यात्रियों का सामान ढोने के लिए 20,000 से ज्यादा घोड़े-खच्चरों का उपयोग किया जाता है। इनमें अधिकतर घोड़े बीमार हैं। इनमें आवश्यकता से अधिक बोझ लादा जा रहा है। इन घोड़े-खच्चरों के उपचार के लिए पशु चिकित्सक मौजूद नहीं हैं और ना ही चारा, पानी व छप्पर की उचित व्यवस्था है। याचिकाकर्ता यह भी का कहना है कि यात्रा मार्ग पर जिन घोड़े खच्चरों की मौत हो रही है, उन्हें स्थानीय नदियों में फेंका जा रहा है जिसे नदियां प्रदूषित हो रही हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^