02-Feb-2023 10:52 PM
1654
जयपुर, 02 फरवरी (संवाददाता) चॉइस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड (चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) ने राजस्थान में अपना विस्तार करते हुए राजधानी जयपुर में अपना नया बिजनेस ऑपरेशंस सेंटर खोलने की घोषणा की है।
चॉइस इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल पोद्दार ने आज यहां मीडिया को यह जानकारी दी। श्री पौद्दार ने बताया कि साथ ही कंपनी ने सीकर, झुंझुनू, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ, झालावाड, उदयपुर, बूंदी, कोटा, अजमेर और राजसमंद सहित जयपुर में वैशाली नगर, मानसरोवर और मालवीय नगर में अपनी नई शाखाएं खोलने का एलान भी किया है। इस तरह कंपनी की राजस्थान में 12 शाखाएं और चार राज्यों में 27 शाखाएं हो गई हैं। कंपनी के नए कार्यालय वित्तीय सेवाओं की एक व्यापक रेंज की पेशकश करेंगे, जिसमें एमएसएमई को ऋण, वाहन ऋण, सप्लाइ चेन को लोन और सोलर के लिए फाइनेंस सुविधा शामिल है।...////...