चावल खरीद को लेकर केन्द्रीय मंत्री गोयल लोगो को गुमराह करने से आए बाज- भूपेश
16-Sep-2023 02:47 PM 6887
रायपुर 16 सितम्बर(संवाददाता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि समर्थन मूल्य पर 2500 रूपए क्विंटल धान खरीदने के कारण छत्तीसगढ़ से चावल खरीद से इंकार करने वाले केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनावों के समय चावल की खरीद को लेकर गलतबयानी करने से बाज आना चाहिए। श्री बघेल ने कांग्रेस कार्यसमिति की हैदराबाद में हो रही बैठक के लिए रवाना होने से पूर्व आज यहां विमानतल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्रियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का काम केवल झूठ बोलना हैं।उन्होने कहा कि श्री गोयल केवल झूठे आरोप की प्रेस कान्फ्रेंस करने रायपुर पहुंच गए,जबकि गोयल ने ही 2018-19 में समर्थन मूल्य पर 2500 रूपए क्विंटल धान खरीदने के कारण छत्तीसगढ़ से चावल खरीद से इंकार कर दिया था। इस कारण राज्य सरकार को खुली बाजार में धान बेचकर काफी नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होने कहा कि राज्य का केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय पर बकाया छह हजार रूपए दिलवाने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल को राज्य सरकार के खिलाफ बयानबाजी करनी चाहिए।अगर यह राशि मिलती तो वह राज्य के विकास पर खर्च होती। इनका काम ही लोगो को गुमराह करना रह गया है। इनकी मानसिकता ही छत्तीसगढ़ विरोधी है। चुनाव देखकर भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाना,माता कौशिल्या को याद करना मजबूरी बन गया है। अन्यथा छत्तीसगढ़ के लोगो को दबाने,कुचलने और बस्तर पहुंचे तो वहां आदिवासियों को नक्सली बताकर गोली से भूनने और जेल में ठूसने का ही काम किया। कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर पूछे जाने पर उन्होने कहा कि इसके लिए पार्टी द्वारा तय प्रक्रिया जारी है। टिकट वितरण समय पर हो जायेंगा। उन्होने कहा कि अभी तो देखिए 18 से 22 सितम्बर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र में क्या होता है। क्या वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव लेकर मोदी सरकार आती है और विधानसभा चुनाव होते है,देखना है। उन्होने वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर के कांग्रेस के टिकट को दिए बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हे आपनी पार्टी और अपने टिकट की चिन्ता करनी चाहिए। भाजपा में टिकट के लिए क्या हो रहा है वह सब हमें पता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^