मरीज बनकर पहुंचा था चाेर, लेडी डॉक्टर की नजर हटी तो मौका पाकर चुरा लिया आई फोन 11
09-Aug-2021 01:52 PM 4929
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश का बड़ा सरकारी अस्पताल अंबेडकर असप्ताल है। हर दिन यहां हजारों की तादाद में मरीज इलाज कराने आते हैं। यहां चोर भी मरीज बनकर पहुंचा और डॉक्टर को ही चोरी का वारदात का शिकार बना दिया। यहां एक लेडी डॉक्टर का आई फोन 11 चुरा लिया गया। इस मामले की शिकायत मौदहापारा थाने में की गई है। फिलहाल पुलिस अस्पताल कैंपस के आस-पास घूमने वाले बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है और अस्पताल में लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। ये है पूरा मामला डॉ दीपाली अग्निहोत्री ने अपने साथ हुई इस वारदात के बारे में पुलिस से बताया कि वो अंबेडकर अस्पताल में एमबीबीएस इंटर्न के रूप में काम करती हैं। वो असप्ताल में ओपीडी में ईलाज के लिए आने वाले मरीजो को देख रही थीं। लोगों का लगातार आना-जाना लगा हुआ था। तब उनका फोन उनकी मेज पर ही था। अचानक डॉ दीपाली अपनी सीट से उठकर वार्ड नं 19 में गईं। कुछ ही देर बाद वापस अपने कमरें आईं तो फोन गायब हो चुका था। मरीज बनकर डॉक्टर के पास आए एक चोर ने मोबाइल पार कर दिया। डॉ दीपाली ने परेशान होकर साथी डॉक्टर्स से भी पूछताछ की मगर फोन का कुछ पता नहीं चला। अब मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और जांच जारी है। पूर्व मुख्य सचिव की पत्नी को नहीं छोड़ा रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में पिछले महीने पूर्व मुख्य सचिव की पत्नी का 1 लाख रुपए की कीमत का फोन चोरी कर लिया गया। एक लड़की ने पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल की पत्नी का फोन ही चुरा लिया। हाईप्रोफाइल लुक में मॉल में घूम रही एक लड़की की चोरी की हरकत मॉल में लगे CCTV में कैद हो चुकी है। मामले की शिकायत देवेंद्र नगर पुलिस थाने में की गई है। अब पुलिस इस लड़की की तलाश में है जिसने प्रदेश के सबसे बड़े प्रशासनिक पद पर रहे IAS ऑफिसर की पत्नी को अपना शिकार बना दिया। अब तक चोर पकड़ी नहीं गई है। ..///..char-had-arrived-as-a-patient-when-the-lady-doctor-lost-sight-she-stole-the-phone-11-310573
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^