26-Jan-2023 07:41 PM
7861
बाड़मेर 26 जनवरी (संवाददाता) केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर एवं जैसलमेर के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के सरकारी व निजी विद्यालयों को प्रधानमंत्री मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम से अधिकाधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस वर्ष 2023 में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर देशभर के बच्चों से 'परीक्षा पे चर्चा' आयोजन के माध्यम से संवाद करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान श्री चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर की ओर से बाड़मेर में केंद्रीय विद्यालय जालीपा कैंट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
इसको लेकर श्री चौधरी ने बाड़मेर एवं जैसलमेर के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित करवाकर इस कार्यक्रम से अधिकाधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक अनूठे बातचीत के कार्यक्रम- परीक्षा पर चर्चा की परिकल्पना की, जिसमें देश भर के और विदेशों से भी विद्यार्थी, माता-पिता, शिक्षक उनके साथ बातचीत करते हैं और जीवन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए परीक्षाओं से उत्पन्न होने वाले तनाव से मुक्ति प्राप्त करने के बारे में चर्चा करते हैं। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य नई उर्जा का संचार करेगा।...////...