चीन के हेबेई में भारी बारिश से अबतक 29 लोगों की मौत
11-Aug-2023 11:34 AM 8970
शिजियाझुआंग, 11 अगस्त (वार्ता/शिन्हुआ) चीन के हेबेई प्रांत में हाल ही में हुई भारी बारिश से कम से कम 29 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 16 लोग लापता हैं तथा इससे प्रांत में परिवहन, बिजली, संचार और पानी की सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार सुबह यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि मूसलाधार बारिश और भीषण बाढ़ ने हेबेई प्रांत के 110 काउंटी, शहरों और जिलों में कहर बरपाया है। उन्होंने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में परिवहन, बिजली, संचार और पानी सहित बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि प्रांत को 95.81 अरब युआन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है और इसको लेकर अभी आकलन और सत्यापन जारी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार तक बाढ़ ने करीब 30 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया था। कुल 319,700 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है जबकि 131,500 हेक्टेयर फसल नष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्रों को भी नुकसान पहुंचा है और 40,900 घर ढह गए, जबकि 155,500 घरों का अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बालबाड़ी (किंडरगार्टन) सहित कुल 1,150 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को नुकसान पहुंचा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^