चीन के मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में आमिर खान को मिला ग्लोबल सम्मान
19-Apr-2025 12:02 PM 7576
मुंबई, 19 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को चीन के मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में ग्लोबल सम्मान मिला है। आमिर खान भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित और प्रभावशाली एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने लंबे शानदार करियर में उन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में करोड़ों दिल जीते हैं। उनकी फिल्में सरहदें पार कर चुकी हैं, खासतौर पर चाइना में तो उन्होंने कई रिकॉर्ड तक तोड़ डाले। आमिर अपने सोच-समझकर चुने गए कंटेंट और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, और इसी वजह से वो क्वालिटी सिनेमा के ग्लोबल आइकॉन बन चुके हैं। हाल ही में उनकी इस इंटरनेशनल अपील को मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में भी सम्मानित किया गया, जहां उन्हें खासतौर पर सराहा गया। आमिर खान ने हाल ही में मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में शिरकत की, जहाँ उनके साथ हे वेनजुन, जू झेंग, ना ना, तियान वा, वेन सोंग, सोंग शियाओबाओ, झांग चियु, जोशुआ यी, वांग यिंगवेई, ली फी, सोंग यांग, वांग जियानहुआ, स्टेनली तांग, सोंग मुजी, जू वुबिन, चांग युआन, शेन टेंग, झांग चेन, झाओ बेनशान, झोउ डेयॉन्ग, ली झिलियांग, लियू सिवेई और ऐ लुन जैसे कई नामचीन कलाकार मौजूद थे। चाइना में आमिर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते उनकी मौजूदगी ने वहां खलबली मचा दी। फेस्टिवल के समापन के मौके पर आमिर खान, शेन टेंग और मा ली के साथ एक खास पैनल डिस्कशन में शामिल होंगे जिसका टॉपिक होगा (हंसी ही सबसे बड़ी दवा है)। इस चर्चा में कॉमेडी के सामाजिक प्रभाव और कल्चर से जुड़ी सीमाओं के पार इसके भविष्य पर बात होगी। आमिर खान की फिल्मों को चाइना में जबरदस्त सफलता मिली है, इतनी कि उन्होंने भारत के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी पीछे छोड़ दिए। उनकी 2009 की कॉमेडी 3 इडियट्स वहां ब्लॉकबस्टर रही, फिर 2014 में पीके ने भी धमाल मचाया। लेकिन सबसे बड़ी हिट रही दंगल (2016), जिसने चीन में 193 मिलियन की कमाई की, और उसके बाद सीक्रेट सुपरस्टार (2017) ने भी 109 मिलियन कमाए। आमिर की कहानियों में जो दिल से जुड़ा एहसास होता है और जो सामाजिक संदेश होता है, वो चीनी दर्शकों को बेहद छू गया है। इसी वजह से आज आमिर खान सिर्फ भारत नहीं, बल्कि ग्लोबल सिनेमा के भी एक बड़े आइकॉन बन चुके हैं। आमिर खान के पास आगे काफी दिलचस्प प्रोजेक्ट्स की लाइनअप है। वो जल्द नजर आएंगे सितारे जमीन पर में, जो उनकी 2007 की हिट तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूज़ा और दर्शील सफ़ारी भी अहम रोल में होंगे, और ये फिल्म इसी साल रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा आमिर के पास एक और बड़ी फिल्म है लाहौर 1947, जो एक पीरियड ड्रामा है और इसे वो अपने बैनर तले प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^