चीन के वाणिज्यिक सीईआरईएस-1 वाई7 रॉकेट ने सात उपग्रह भेजे
10-Aug-2023 01:01 PM 1862
बीजिंग, 10 अगस्त (संवाददाता) उत्तर पश्चिमी चीन में गुरुवार को जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सीईआरईएस-1 वाई7 वाहक रॉकेट ने उड़ान भरी, जिसमें सात वाणिज्यिक उपग्रह भेजे गए। ज़िगुआंग-1 01 उपग्रह सहित सात उपग्रहों को लेकर प्रक्षेपण स्थल से वाणिज्यिक रॉकेट को स्थानीय समयानुसार करीब 12:03 बजे प्रक्षेपण किया गया। यह प्रक्षेपण सीईआरईएस-1 वाई7 रॉकेट श्रृंखला का उपयोग करते हुए 7वां उड़ान मिशन है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^