21-Jul-2023 07:34 PM
4942
बीजिंग, 21 जुलाई (संवाददाता) चीन के मौसम विज्ञान ने शुक्रवार को यहां फिर से भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ब्लू अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग ने बताया कि आज दोपहर करीब दो बजे से शनिवार करीब दो बजे तक मंगोलिया के आंतिरिक हिस्सों, लियाओनिंग, हेबेई, बीजिंग, तियानजिन, शेडोंग, अनहुई, हुबेई, हुनान, जियांग्शी, सिचुआन और युन्नान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या तूफान आने का अनुमान जताया गया है।...////...