30-Aug-2023 10:45 AM
7436
बीजिंग, 30 अगस्त (संवाददाता) चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने बुधवार को टाइफून साओला के लिए ‘पीला अलर्ट’ जारी किया, जिससे देश के पूर्वी और दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में तूफान और अतिवृष्टि होने का अनुमान है।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के अनुसार, तूफान साओला 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी की ओर बढ़ रहा है और इसके बुधवार रात या गुरुवार तड़के दक्षिण चीन सागर के पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है।
एनएमसी ने कहा कि इसके शुक्रवार को दक्षिणी फुजियान से लेकर पूर्वी गुआंग्डोंग तक फैले क्षेत्र के तट पर टकराने का अनुमान है। एनएमसी के अनुसार, तुफान के कारण बुधवार सुबह 8 बजे से बाशी चैनल, ताइवान जलडमरूमध्य और फुजियान के तट पर तेज हवाएं चलेंगी।
ताइवान द्वीप के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह आठ बजे से गुरुवार सुबह आठ बजे तक अतिवृष्टि होगी जबकि कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने स्थानीय अधिकारियों से तूफान के कारण होने वाली संभावित आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने और भूवैज्ञानिक आपदाओं के लिए हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया है।...////...