चीन ने नया रिमोट सेंसिंग उपग्रह प्रक्षेपित किया
10-Dec-2023 02:01 PM 8955
ज़िचांग, ​​10 दिसंबर (संवाददाता) चीन ने अंतरिक्ष में रिमोट सेंसिंग उपग्रह स्थापित करने के लिए एक लांग मार्च -2डी वाहक रॉकेट प्रक्षेपित किया। रॉकेट बीजिंग के समयानुसार सुबह 9:58 बजे दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में ज़िचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित हुआ और याओगान-39 उपग्रह को पूर्व निर्धारित कक्षा में भेज दिया। यह लॉन्ग मार्च श्रृंखला के रॉकेटों का 500वां उड़ान मिशन है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^