चीन ने नये उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण
22-Jun-2022 12:57 PM 3054
जिउक्वान, 22 जून (AGENCY) चीन ने बुधवार को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से एक नया उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा। तियानक्सिंग-1 परीक्षण उपग्रह को कुआइझोउ-1ए वाहक रॉकेट द्वारा सुबह 10:08 बजे (बीजिंग समय) पर प्रक्षेपित किया गया और वह सफलता पूर्वक पहले तय कक्षा में प्रवेश कर गया । इस तरह के उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से अंतरिक्ष पर्यावरण का पता लगाने जैसे प्रयोगों के लिए किया जाता है। प्रक्षेपण केन्द्र के मुताबिक कुआइझोउ-1ए रॉकेट की यह 15 वीं उड़ान थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^