17-Jun-2025 07:32 PM
5901
नयी दिल्ली, 17 जून (संवाददाता) स्वच्छ भारत मिशन- शहरी (एसबीएम-यू) के तहत आंध्र प्रदेश के गुंटूर, चेन्नई और इंदौर में घर घर कचरा संग्रह के इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।
केंद्रीय आवासन और शहरी मामले मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि इंदौर, गुंटूर और चेन्नई जैसे शहरों द्वारा किए गए ये अग्रणी प्रयास स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत स्वच्छ, स्मार्ट और अधिक टिकाऊ शहरी अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में एक शक्तिशाली बदलाव को दर्शाते हैं। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल तकनीकों को अपनाकर ये शहर न केवल पर्यावरणीय प्रभावों को कम कर रहे हैं, बल्कि परिचालन दक्षता और सामुदायिक कल्याण में भी सुधार कर रहे हैं।...////...