19-May-2024 02:02 PM
5803
छपरा,19 मई (संवाददाता) बिहार में सारण संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय जंग देखने को मिलेगी।
छपरा संसदीय सीट पर आगामी 20 मई को चुनाव होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्या और निर्दलीय प्रत्याशी अमनौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के बीच त्रिकोणीय जंग देखने को मिलेगी। वर्ष 2015 में भाजपा के टिकट से ही शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा अमनौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे, लेकिन वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में चोकर बाबा को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। यहां से भाजपा ने कृष्ण कुमार उर्फ मंटू को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद से शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी पर यह आरोप लगाया था कि उनके ही विरोध किए जाने पर भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया था।...////...