छत्तीसगढ के कोमाखान में कंटेनर, कार की टक्कर में तीन मरे, सात घायल
20-Mar-2025 12:20 AM 2569
महासमुंद 19 मार्च (संवाददाता) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोमाखान थानाक्षेत्र से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर देर रात सुअरमाल और टेमरी के बीच कंटेनर एवं कार में भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। कंटेनर चालक और सह चालक मौके से फरार है। पुलिस जांच कर रही है। कोमाखान टीआई नितेश ठाकुर ने बताया कि सुअरमाल से टेमरी जाने वाले रास्ते में रात एक बजे के आसपास कंटेनर और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इको कार कार के परखच्चे उड़ गये हैं। कार टेमरी से बागबाहरा आ रही थी और कंटेनर बागबाहरा से ओडिशा जा रहा था, तभी यह सडक़ हादसा हुआ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^