28-Oct-2023 09:58 AM
3511
नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 सीटों पर उम्मीदवारों की पांचवीं सूची घोषित की।
आप ने शुक्रवार की रात यह सूची जारी की। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ संदीप पाठक , छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश प्रभारी संजीव झा की ओर से जारी सूची में राज्य विधानसभा की 12 और सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये गये हैं। विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवारों में रायपुर शहर दक्षिण से विजय झा , मरवाही से भावेश वर्कड़े , बेलतरा से राकेश यादव , सक्ती से अनुभव तिवारी और बेमेतरा से प्रमोद साहू चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही पाटन से रमेश हीरामणि , पामगढ़ से श्याम लाल बंजारे , साजा से वीर वर्मा , संजारी बालोद से चौवेंद्र साहू , महासमुंद से संजय यादव , बिलाईगढ़ से दादूराम प्रेमी और रामानुजगंज से नीलम ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि आप 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए इससे पहले 45 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।पांचवीं सूची के साथ ही अब तक 57 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा चुके हैं।...////...