22-Dec-2023 11:00 AM
3996
रायपुर 22 दिसम्बर(संवाददाता)छत्तीसगढ़ के दस दिन पुराने विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का आज विस्तार होंगा, और नौ नए मंत्री शामिल किए जायेंगे।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज दोपहर लगभग 12 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम,दयालदास बघेल, केदार कश्यप, ओ.पी.चौधरी, टंकराम वर्मा, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन एवं लक्ष्मी राजवाड़े को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायंगे।शपथ लेने वालों में श्री अग्रवाल,श्री नेताम,श्री बघेल एवं श्री कश्यप भाजपा की रमन सरकार में मंत्री रह चुके है।
मुख्यमंत्री एवं दो उप मुख्यमंत्रियों ने गत 13 दिसम्बर को शपथ ली थी।संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री समेत कुल 13 मंत्री हो सकते है।नौ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में एक स्थान रिक्त रहेगा।...////...