छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक लगभग 68 प्रतिशत मतदान
17-Nov-2023 06:00 PM 11619
रायपुर 17 नवम्बर(संवाददाता)छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दूसरे एवं आखिरी चरण की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया।शाम पांच बजे तक लगभग 68 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। बहुत सारे मतदान केन्द्रों पर अभी भी मतदाताओं की कतार है,जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक कोरबा जिले में 72 प्रतिशत, कोरिया में 74 ,गरियाबंद में 71,पेन्ड्रा मरवाही में 71,जशपुर में 71,जांजगीर में 66,दुर्ग में 65,धमतरी में 80,बलरामपुर में 68,बलौदा बाजार में 71,बालोद में 78,बिलासपुर में 61,बेमेतरा में 73,मनेन्द्रगढ़ में 69,महासमुन्द में 70,मुंगेली में 58,रायगढ़ में 72,रायपुर में 58,सक्ती में 64,सरगुजा में 68,सारंगढ़ में 66 एवं सूरजपुर में लगभग 66 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे मतदान केन्द्रों के प्रवेश दरवाजे बन्द कर दिए गए लेकिन तमाम केन्द्रों पर पहले से कतार में लगे मतदाताओं के वोट डालने के बाद ही मतदान समाप्त होगा। इससे मतदान प्रतिशत में भी और इजाफा होने की संभावना है। मतदान को लेकर सुबह से लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला। मतदान सुबह आठ बजे जब शुरू हुआ तो कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई। राजधानी रायपुर में अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होते ही लम्बी कतार लग गई। कुछ स्थानों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोक को छोड़कर मतदान आमतौर पर शान्तिपूर्ण रहा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^