छिंदवाड़ा से कमलनाथ ने किया नामांकनपत्र दाखिल
26-Oct-2023 06:46 PM 8176
भोपाल, 26 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत अनेक दिग्गज नेताओं ने नामांकनपत्र संबंधित निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किए। श्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकनपत्र पेश किया। इस अवसर पर उनके पुत्र एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ भी मौजूद थे। श्री कमलनाथ वर्तमान में भी छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्ष 2019 में हुए उपचुनाव में श्री कमलनाथ ने विधायक के तौर पर पहला चुनाव लड़ा और वे विजय हासिल कर पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे। गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक जयवर्धन सिंह ने नामजदगी का परचा भरा। इस अवसर पर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। राघौगढ़ कांग्रेस की परंपरागत सीट है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी जिला मुख्यालय पर चुरहट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकनपत्र पेश किया। इसके पहले श्री सिंह ने रावसागर तालाब के समीप पूर्व मुख्यमंत्री एवं अपने पिता अर्जुन सिंह और अपनी माता की समाधि की पुष्प अर्पित किए। खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक सचिन यादव ने विधिवत तरीके से नामांकनपत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके अग्रज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी मौजूद थे। राज्य में आज कांग्रेस के अनेक प्रत्याशियों ने भी नामांकनपत्र भरे हैं। राज्य में इन दिनों सभी 230 सीटों के लिए नामांकनपत्र दाखिले का कार्य चल रहा है। नामांकनपत्र दाखिले का आज छठवां दिन है। यह कार्य 21 अक्टूबर को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हुआ था। इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है और अगले दिन 31 अक्टूबर को इनकी जांच की जाएगी। प्रत्याशी दो नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। कांग्रेस ने अपने सभी 230 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^