'छोरी 2' के खौफनाक टीज़र में नुसरत भरूचा की दमदार झलक!
25-Mar-2025 03:31 PM 1639
मुंबई, 25 मार्च (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म छोरी 2 के टीजर मे उनकी दमदार झलक देखने को मिल रही है।बहुप्रतीक्षित 'छोरी 2' का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो चुका है, और फैंस नुसरत भरूचा की खौफनाक झलक देखकर रोमांचित हैं। वर्ष 2021 की सुपरहिट हॉरर फिल्म छोरी से दर्शकों को डराने वाली नुसरत, एक बार फिर सक्शी के रूप में वापसी कर रही हैं, और इस बार उनका प्रदर्शन पहले से भी ज़्यादा दमदार और रोमांचक लग रहा है। 'छोरी' ने भारतीय हॉरर सिनेमा को एक नया आयाम दिया, जिसमें लोककथाओं, सामाजिक मुद्दों और अलौकिक घटनाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिला। नुसरत भरूचा ने सक्शी के किरदार में एक बेबस लेकिन जुझारू महिला की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली। अब 'छोरी 2' में, वे पहले से कहीं ज़्यादा शक्ति और साहस के साथ लौट रही हैं, लेकिन इस बार उनके सामने और भी भयानक खतरे खड़े हैं। छोरी 2 के टीज़र में दिखाए गए रहस्यमयी दृश्यों, डरावने माहौल और नुसरत की भावनात्मक अदाकारी ने यह साफ कर दिया है कि इस बार हॉरर पहले से कहीं ज़्यादा गहरा और खतरनाक होने वाला है। फैंस टीज़र देखने के बाद से ही फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। निर्देशक विशाल फुरिया एक बार फिर इस कहानी को निर्देशित कर रहे हैं, और उन्होंने वादा किया है कि यह सीक्वल पहले से भी ज़्यादा डरावना और रोमांचक होगा। 'छोरी 2' 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से रिलीज़ होगी और इसे 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। नुसरत भरूचा की इस जबरदस्त वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सक्शी का सफर इस बार उसे कहां ले जाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^