25-May-2022 09:32 PM
2960
चंडीगढ़, 25 मई (AGENCY) पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में भूमिहीन और छोटे किसानों को पंचायत ज़मीनों से गैर कानूनी तरीके से बेदखल किया जा रहा है।
उन्होंने यहाँ मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पंजाब सरकार जबरन ज़मीनें छीन रही है और न तो कोई नोटिस दी जा रही है,न सुनवाई का मौका दिया जा रहा है।
कुछ वकीलों की उपस्थिति में श्री खेहरा ने आरोप लगाया कि पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल सस्ते सोशल मीडिया प्रचार में लगे हैं और पुलिस बल के बूते गरीब किसानों की आजीविका छीनी जा रही है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि पंचायत मंत्री को न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह आयोग की रिपोर्ट पर काम करने की चुनौती दी, जिसके अनुसार मोहाली ज़िले में 50 हज़ार एकड़ ज़मीन शक्तिशाली राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों के अवैध कब्ज़े में है।
उन्होंने दावा किया कि तीन दिन पहले मोहाली में एक शिविर में 300 ऐसे प्रभावित किसानों ने उन्हें आवेदन दिया और मांग की ऐसे सभी भूमिहीन, छोटे किसानों को ज़मीनों के मालिकाना हक़ दिए जाएँ। उन्होंने मांग की कि पंचायत ज़मीनों का एक तिहाई हिस्सा अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित किया जाए।...////...