‘छुट भइये’ नेता कुछ भी बोलते रहते हैं: विजयवर्गीय
14-Mar-2023 11:42 PM 6815
खरगोन, 14 मार्च (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश में कथित रूप से प्रजातंत्र के खतरे में होने के बयानों को लेकर आज कहा कि ‘छुट भइये’ नेता कुछ भी कहते रहते हैं। खरगोन जिले के बड़वाह में एक कार्यक्रम के सिलसिले में आए श्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा में श्री गांधी के हाल के ही विदेश दौरे के दौरान भारत में प्रजातंत्र खतरे में होने तथा अन्य बयानों को लेकर कहा, ‘राजनीति में, प्रजातंत्र में कहां विरोध होना चाहिए उसकी समझ होना चाहिए, दुर्भाग्य है कि विपक्ष के पास समझ नहीं है कि कहां विरोध करें।’ उन्होंने कहा ‘वह देश की सड़कों पर विरोध कर सकते हैं, संसद में कर सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^