राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज में गत दो वर्षों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 6 विद्यार्थियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि चिकित्सा पवित्र व्यवसाय है। चिकित्सक सेवाभाव से ऐसा उपचार करें जिससे रोगी को स्वास्थ्य लाभ के साथ संतोष भी मिले। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने देश ही नहीं विदेश में नाम कमाया है।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में देश में विकास हो रहा है और पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी तेजी से कार्य हुए हैं। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में 1.83 करोड़ जनजाति निवास करती है। इनमें कई परिवार सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित हैं। प्रदेश के 20 जिलों में इस बीमारी के उन्मूलन के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। समाज और देश को योगदान देकर अपना और देश का नाम रोशन करें।