28-Apr-2022 10:59 PM
4848
कोटा,28 अप्रैल (AGENCY)।राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विधायकों के सवालों का जवाब न दे पाने के कारण कोटा जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह तंवर को आज समीक्षा बैठक के बाहर जाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिस समय यह बैठक हो रही थी तो चिकित्सा एंव स्वास्थ्य संबंधित कई सवाल बैठक में उपस्थित कांग्रेस के विधायक रामनारायण मीणा, भारतीय जनता पार्टी के संदीप शर्मा, मदन दिलावर ने पूछे लेकिन उनमें से ज्यादातर के जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तंवर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके तो विधायकों ने उनकी कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष जाहिर किया।
इससे नाराज होकर श्री मीणा ने डॉ.तंवर को तत्काल बैठक से जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक को भी बैठक से जाने के लिए कहा।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए करते हुए श्री मीणा ने कहा कि यदि किसी सरकारी बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ नहीं आते। वह जनप्रतिनिधियों के सवालों के जवाब नहीं दे पाते तो ऐसी बैठकें करने का क्या मतलब? और ऐसी बैठकों में ऐसे अधिकारियों की उपस्थिति का कोई अर्थ नहीं है।
पिछले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी श्री भरत सिंह ने अघोषित रूप से विधानसभा का बहिष्कार किया था क्योंकि कुछ मसलों को लेकर उनकी राज्य सरकार के प्रति गहरी नाराजगी थी, जिनमें बारां जिले के अंता क्षेत्र में स्थित सोरसन अभयारण्य में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा तीन खानें आवंटित करने सहित सांगोद क्षेत्र में मिट्टी के लिए तालाबों की खुदाई के मामले भी शामिल थे। हालांकि सांगोद क्षेत्र में भारतमाला परियोजना के तहत ठेकेदारों द्वारा मिट्टी के लिये तालाबों को गहरे गड्डों के रूप में तब्दील करने का मुद्दा आज की बैठक में भी उठा और विधायकों ने इसकी प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की।...////...