चिकित्सक नियमित रूप से ओपीडी में बैंठे: योगी
05-Dec-2023 06:40 PM 3807
लखनऊ 5 दिसंबर, (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सक नियमित रूप से ओपीडी में बैठें और मरीजों की केस स्टडी तैयार करने के साथ चिकित्सा शिक्षा में शोध को बढ़ावा दें। लोकभवन में ‘मिशन रोजगार’ के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुये कहा कि जाति के नाम पर विलाप करने वाले लोग समाज और देश को कमजोर करते हैं। 2017 के पहले प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतें इनके चेहरों को बेनकाब करती थीं। 40 वर्षों में इंसेफेलाइटिस से 50 हजार से अधिक बच्चों की मौतें हुईं, लेकिन जाति-जाति करने वाले लोग वोट बैंक की राजनीति करते रहे, जो उनकी संवेदनहीनता को प्रदर्शित करती है। आज उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस पूरी तरह से नियंत्रण में है। इससे होने वाली मौतों में 96 से 98 प्रतिशत तक की कमी आई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^