चुनाव आयुक्त पांडे राष्ट्रपति चुनाव के निरीक्षण के लिए उज्बेकिस्तान की यात्रा पर
08-Jul-2023 07:11 PM 5400
नयी दिल्ली, 08 जुलाई (संवाददाता) निवार्चन आयुक्त डॉ अनूप चन्द्र पांडे उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव का निरीक्षण करने के लिए इन दिनों वहां की यात्रा पर हैं। उज्बेकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव इस साल अप्रैल में अपनाए गए नए संविधान के तहत कराये जा रहे हैं। उज्बेकिस्तान के केंद्रीय चुनाव आयोग के निमंत्रण पर डॉ. पांडे रविवार से शुरू होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के संचालन का निरीक्षण करने के लिए तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति समेत चार प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। यह चुनाव उज्बेकिस्तान में इस साल अप्रैल में हुए जनमत संग्रह के बाद अपनाए गए नए संविधान के अनुरूप हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की इस पर पैनी नजर है। इससे पहले छह जुलाई को डॉ. पांडे और उज्बेकिस्तान के मुख्य चुनाव आयोग (सीईसी) के अध्यक्ष ने चुनावी सहयोग पर एक बैठक की थी। डॉ. पांडे ने भारत में हाल के चुनावों के संचालन और चुनावी सहयोग, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के माध्यम से दोनों देशों के बीच चुनावी संबंधों को और मजबूत करने के विभिन्न पहलुओं के बारे में बातचीत की। उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि चुनावों के दौरान आयोजित ईसीआई के अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रमों (आईईवीपी) में उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं और उज्बेकिस्तान के अधिकारी आईटीईसी कार्यक्रम के तहत ईसीआई में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं। उज़्बेकिस्तान कानूनों के तहत राष्ट्रपति को सात साल के लिए चुना जाता है। चुनाव आयोग एक त्रिस्तरीय संरचना का पालन करता है, जिसमें केंद्रीय चुनाव आयोग, 14 जिला चुनाव आयोग और 10,760 परिक्षेत्र चुनाव आयोग शामिल होते हैं। उज्बेकिस्तान में लगभग दो करोड़ मतदाता हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र में अधिक से अधिक 3000 मतदाता मतदान करते हैं। उज़्बेकिस्तान के नागरिकों के लिए देश में 10,000 से अधिक और विदेशों में रहने वाले नागरिकों के लिए 55 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इस बार के चुनाव उजबेकिस्तान के इतिहास में मील का पत्थर साबित होंगे। उजबेकिस्तान सीईसी की पहल पर चुनाव आयुक्त पांडे के नेतृत्व में और उप चुनाव आयुक्त हृदेश कुमार और श्री आर के गुप्ता सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन, प्रक्रियाओं और पहलुओं का अवलोकन करने के लिए सातवें और 14वें जिला चुनाव आयोग का भी दौरा किया। इसके अलावा डॉ. पांडे का ताशकंद स्थित प्रवासी भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भारतीय चुनावों पर चर्चा करने का भी कार्यक्रम है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^