22-Oct-2023 09:00 PM
6087
जयपुर, 22 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में कांग्रेस ने देश में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की घोषणा के बावजूद केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए भारत संकल्प यात्रा निकालने के प्रस्तावित कार्यक्रम को चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसके खिलाफ निर्वाचन विभाग को शिकायत दी हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय तथा सरकारी अधिकारियों को रथ प्रभारी लगा कर इस यात्रा की जिम्मेदारी सौंपना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए जा रहे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने एवं विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने तक केन्द्र सरकार को विकसित भारत संकल्प यात्रा स्थगित करने के निर्देश देने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को रविवार शाम को शिकायत दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, पीसीसी वार रूम के चेयरमेन शशिकांत
सेंथिल, कॉ-चेयरमेन लोकेश शर्मा एवं कैप्टन अरविन्द कुमार, महासचिव आर.सी. चौधरी शामिल थे।...////...