12-Sep-2023 09:35 AM
5929
भोपाल, 11 सितंबर (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा कि राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिस तरह से पार्टी द्वारा अपनी ही अवहेलना, उपेक्षा और अपमान की सरेआम बात कर रहे हैं, इससे साबित हो गया है कि 'कांग्रेस के प्रति जन समर्थन' देख भाजपा पहले ही हताश हो चुकी है और दिखावटी चुनाव लड़ रही है।
श्री कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली से ही मध्यप्रदेश का चुनाव संचालित करके दिखा रही है कि उसे न तो राज्य के नेतृत्व पर विश्वास है, न नेताओं और संगठन पर। उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा है कि दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं, लोकतंत्र नहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है, न कि ऊपर से नीचे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है।...////...