09-May-2024 06:32 PM
5822
नयी दिल्ली, 09 मई (संवाददाता) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की तानाशाही को हराने का आह्वान करते हुए कहा कि हर चुनाव में भाजपा के नेता झूठे वादे करते हैं और जीतने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र से गायब हो जाते हैं।
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सदस्यों के साथ जन संवाद किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि हर चुनाव में भाजपा के नेता झूठे वादे करते हैं और जीतने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र से गायब हो जाते हैं। इसलिए भाजपा को हर चुनाव में अपना उम्मीदवार बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके विपरीत, आम आदमी पार्टी ने हमेशा जनता की भलाई को पहली प्राथमिकता दी है।
इंडिया गठबंधन से पूर्वी दिल्ली से ‘आप’ उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा कि पूर्वी दिल्ली सालों से भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उदासीनता और अक्षमता की शिकार रही है। अरविंद केजरीवाल का विजन जमुनापार को विकास के रास्ते पर लेकर जा सकता है। जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों के लिए लगातार काम किया है और जनता से किए सभी वादे पूरे किए हैं, उसी तरह हम संसद के अंदर पूर्वी दिल्ली के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे।
श्री कुमार ने कहा कि वह दिल्लीवालों की सेवा के लिए कानून व्यवस्था और बुनियादी ढ़ाचे में सुधार करने के साथ-साथ सभी सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने पर फोकस करेंगे, ताकि अगले 5 वर्षों में पूर्वी दिल्ली एक साफ-सुथरा मॉडल बनकर उभरे। इसमें नए शैक्षिक क्षेत्र के लिए भूमि का अधिग्रहण, मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का विस्तार, नशीली दवाओं के खिलाफ उपाय, सार्वजनिक सुरक्षा और स्वच्छता, गरीबों के लिए आश्रय गृह, आवारा जानवरों की समस्या और नागरिक मुद्दों का समाधान शामिल है।
दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने “आप” सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शानदार स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली और पानी, मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा दी है। दिल्ली में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगवाए, सड़कों और गलियों का विकास किया है। अनधिकृत कॉलोनियों में किए गए विकास कार्य केजरीवाल के जन कल्याण के प्रति समर्पण को दिखाता हैं। जबकि भाजपा ने केवल केजरीवाल सरकार के काम में रुकावटें डालने के अलावा कोई काम नहीं किया। साथ ही पूर्वी दिल्ली में आरडब्ल्यूए की हमेशा उपेक्षा की है।...////...