01-Apr-2023 10:48 PM
1781
श्रीनगर 01 अप्रैल (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को कहा कि निर्वाचित विधायक की बहाली में और देरी से क्षेत्र की लोकतांत्रिक बहाली असंभव हो जाएगी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने में केंद्र की ‘उदासीनता’ पर भी अफसोस जताया और कहा कि लंबे समय से चले आ रहे ‘अलोकतांत्रिक शासन’ ने लोगों की कठिनाइयों को बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा, “हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी ) ने भी स्वीकार किया था कि जम्मू-कश्मीर में अलोकतांत्रिक शासन के कारण गहरी खाई है। अगर उन्हें इस बात की जानकारी है तो चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं। वे एक के बाद एक बहाने बना रहे हैं। पहले सुरक्षा थी, फिर मौसम था और फिर चुनाव प्रक्रिया की तैयारी चल रही है। अब जब मौसम साफ है और स्थिति स्वाभाविक रूप से सामान्य है।”
उन्होंने श्रीनगर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की मंजूरी के बावजूद चुनाव नहीं कराना दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव से डर रही है। उन्होंने कहा कि जब पार्टी के प्रतिनिधियों ने सीईओ से पूछा कि ईसीआई जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं करवा रहा है, तो प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बताया गया कि आयोग ने परिसीमन का काम पूरा कर लिया है, मतदाता सूची भी तैयार कर ली गई है, मतदान केंद्रों की भी पहचान कर ली गई है और चुनाव कर्मचारी भी तैयार हैं। ईसीआई दो चीजों, मौसम और सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा,“इसने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को स्पष्ट कर दिया था कि वे केवल मौसम और सुरक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे। व्यायाम के साथ जाने से अब उन्हें क्या रोकता है? हमें बताया जा रहा है कि सुरक्षा में काफी सुधार हुआ है और मौसम साफ है।...////...