09-Oct-2023 04:38 PM
6088
सीधी 09 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि चुनाव में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए और ये शत्रुता का नहीं, विचारधारा का संघर्ष है।
श्री चौहान सीधी जिले के रामपुर नैकिन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हितग्राही सम्मेलन एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव सबसे बड़ा उत्सव है। चुनाव से सरकार बनती है, जो प्रदेश और जनता का भविष्य तय करती है।
उन्होंने कहा कि सभी मतदाता चुनाव में बढ़चढ़कर उत्साह के साथ भाग लें।
मुख्यमंत्री ने राजनीतिक दलों से भी अपील की कि मध्यप्रदेश शांति का टापू और शालीनता का प्रतीक है, इसलिए चुनाव जरुर लड़ें, लेकिन व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से बचें। ये शत्रुता नहीं, विचारधाराओं का संघर्ष है। सरकार अपनी बात कहे, विपक्ष अपनी। अच्छे माहौल में मध्यप्रदेश का चुनाव हो।...////...