कंप्यूटर बाबा हुए घायल, कमलनाथ की चुनावी सभा में जाते वक्त कंटेनर से टकराई कार
18-Oct-2021 07:21 PM 6485
मध्य प्रदेश में काफी चर्चित कंप्यूटर बाबा सोमवार को हादसे में घायल हो गए। गनीमत की बात यह रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर बाबा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की चुनावी सभा में शामिल होने जा रहे थे। कंप्यूटर बाबा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उन्हें मामूली चोट आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुरहानपुर जिले के ग्राम धुलकोट में कमलनाथ की चुनावी सभा थी। कंप्यूटर बाबा इसमें शामिल होने के लिये जा रहे थे। तभी निंबोली थाना क्षेत्र के इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर झिरी के समीप सड़क पर एक गड्डे से बचने के चक्कर में उनका वाहन एक कंटेनर से टकरा गया। इस घटना में कंप्यूटर बाबा को मामूली चोट आयी है। इस घटना में एक वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को चोट आया है। पुलिस ने बताया कि कंप्यूटर बाबा घटना के थोड़ी देर बाद गंतव्य के लिये रवाना हो गये। congress computer baba..///..computer-baba-injured-car-collided-with-container-while-going-to-kamal-naths-election-meeting-323841
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^