30-Sep-2021 01:45 PM
3680
जयपुर. पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने से पंजाब कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है. पंजाब में डैमेज कंट्रोल और उथल-पुथल को थामने के लिए राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी चंड़ीगढ़ पहुंच गए हैं. पंजाब के आब्जर्वर हरीश चौधरी चंडीगढ़ में पार्टी नेताओं से मिलकर डैमेज कंट्रोल में लगे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने के साथ दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.पंजाब कांग्रेस में मची उथल-पुथल के बीच कांग्रेस नेता डैमेज कंट्रोल में लगे हैं. इस बार डैमेज कंट्रोल की कमान राजस्थान के राजस्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के ऑब्जर्वर हरीश चौधरी ने संभाल रखी है. नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देते ही हरीश चौधरी जयपुर से चंडीगढ़ पहुंच गए.
रावत नहीं अभी हरीश चौधरी को कमान
राजस्थान के राजस्व मंत्री चौधरी राहुल गांधी के नजदीकी माने जाते हैं. पंजाब के पूरे घटनाक्रम पर राहुल गांधी को पल-पल की रिपोर्ट दे रहे हैं. हरीश चौधरी इससे पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं. पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के इस्तीफे के बाद हलचल तेज है. रणनीति के तहत इस बार प्रदेश प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ नहीं गए हैंं और हरीश चौधरी को चंडीगढ़ भेजा गया है. अभी वे ही कांग्रेस हाईकमान को पूरी रिपोर्ट दे रहे हैं.
सिद्धू के इस्तीफे ने पैदा किए अजब हालात
पंजाब के घटनाक्रम में हरीश चौधरी की पर्दे के पीछे से भूमिका मानी जाती है. चौधरी ने पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के पूरे घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाने की काफी पहले से तैयारी की थी. वे इस मामले में राहुल गांधी से लगातार संपर्क में थे. यह अलग बात है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू का प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफे के घटनाक्रम ने राहुल गांधी से लेकर पूरी कांग्रेस के लिए अजीब स्थिति पैदा कर दी है.
राजस्थान के हालात पंजाब से अलग
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से एक दिन पहले ही जयपुर में कहा था कि पंजाब और राजस्थान की राजनीतिक परिस्थितियों में काफी अंतर है. पंजाब में विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज थे, जबकि राजस्थान में 100 से ज्यादा विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. इस बयान के अगले ही दिन पंजाब में फिर कलह शुरू हो गई. इस बीच कैप्टन अमरिंदर की भी अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हो गई.
Congress strategy
Navjot Singh Sidhu..///..congress-strategy-to-persuade-sidhu-and-his-supporters-320566