सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी-अरोड़ा
26-Nov-2021 03:00 PM 2919
जयपुर । आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंडल मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में राजस्थान आवासन मंडल और मुस्कान फाउंडेशन की ओर से आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग ऑन रोड सेफ्टी मैनेजमेंट कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सड़क निर्माण करने वाली संस्थाएं, परिवहन विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं व आमजन को संयुक्त प्रयास करने होंगे। दुर्घटनाओं में केवल मृत्यु के आंकड़ों की चर्चा होती है जबकि इन दुर्घटनाओं से बहुत सारे लोग विकलांग होते हैं, अपाहिज हो जाते हैं या फिर घायल हो जाते हैं। इस तरह इन सड़क दुर्घटनाओं की वजह से बहुत सारे व्यक्ति और परिवार शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित होते हैं। उन्होंने बताया कि इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों को बनाने वाली एजेंसियों, ट्रांसपोर्टर्स और यातायात विभाग को संयुक्त रूप से काम करना होगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में रोड़ बनाने वाली एजेंसियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि अगर रोड़ अच्छी होंगी, डिवाइडर होंगे, ब्रेकर कम होंगे, रोड क्षतिग्रस्त नहीं होगी, घुमाव सही तरीके से बने होंगे तो निश्चित रूप से दुर्घटनाएं कम होंगी। इसके लिए रोड बनाते समय इंजीनियर्स को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। Pawan Arora..///..coordinated-efforts-necessary-to-prevent-road-accidents-arora-330487
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^