डा. मूर्ति ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश में बस्तर का नाम रौशन किया
11-Jan-2025 03:36 PM 8021
जगदलपुर, 11 जनवरी (संवाददाता) देश की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा (एआईसीएस) बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष युगल मुकाबले में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये बस्तर के डॉ बी प्रकाश मूर्ती व कवर्धा के डॉ सुदेश तिवारी की जोड़ी ने फाइनल मुक़ाबले में आरएसबी अहमदाबाद के अशोक दबास व आरएसबी कोचीन के रूपेश के .पी. की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही पूरे भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ व बस्तर का नाम रौशन किया। छह दिनों (तीन से आठ जनवरी) तक चले कड़ी प्रतिस्पर्धा में डॉ मूर्ती व डॉ तिवारी की जोड़ी ने प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में देश भर में एआइसीएस की चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र सचिवालय की जोड़ी को तथा सेमीफाइनल में देश भर में द्वितीय वरीयता प्राप्त आसाम सचिवालय की बिष्णु डेका और प्रांजल पांगिंग की जोड़ी को हराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^