दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ ओम बिरला को लिखा पत्र
22-Sep-2023 07:17 PM 2718
नयी दिल्ली, 22 सितंबर (संवाददाता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के सांसद कुंवर दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया। श्री अली ने शुक्रवार को श्री बिरला को लिखे पत्र में कहा है, “मैं 'चंद्रयान सफलता' पर चर्चा के दौरान भाजपा के एक सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण के संबंध में गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं। उन्होंने मेरे खिलाफ बेहद अपमानजनक शब्द कहे जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं।” उन्होंने कहा कि वह भाजपा सांसद के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं। श्री बिधूड़ी ने लोकसभा में उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। बसपा सांसद ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और तथ्य यह है कि अध्यक्ष के रूप में आपके नेतृत्व में नए संसद भवन में यह हुआ, इस महान राष्ट्र के अल्पसंख्यक सदस्य और एक निर्वाचित संसद सदस्य के रूप में मेरे लिए वास्तव में हृदय विदारक है।” उन्होंने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले को जांच, जांच और रिपोर्ट के लिए लोकसभा की प्रक्रिया और कामकाज के संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए। किसी अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही एकमात्र तरीका है ताकि हमारे देश का माहौल और खराब न हो।” दरअसल, चंद्रयान -3 की सफलता पर श्री बिधूड़ी कल लोकसभा में बोल रहे थे। इसी बीच श्री अली ने टिप्पणी की जिसके बाद भड़के भाजपा सांसद ने बसपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले में हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में खेद प्रकट किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^