'डांस मेरी रानी'से नोरा फतेही दर्शकों का खींचेगी ध्यान
20-Dec-2021 06:41 PM 3530
मुंबई, 20 दिसंबर (AGENCY) पंजाबी सिनेमा जगत के लोकप्रिय सिंगर गुरु रंधावा और बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही का नया गीत 'डांस मेरी रानी' मंगलवार को रिलीज होने के लिये तैयार है। इस गीत को लेकर निर्माता से लेकर प्रशंसकों के बीच गजब का उत्साह बना हुआ है। पिछले कई दिनों से नोरा फतेही ने इस गीत में अपने लुक से सबका ध्यान आकर्षित किया है। इस गीत को रिलीज करने करने की जानकारी नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो अपलोड करते हुये लिखा, “ चलिये आपको एक दूसरी दुनिया की सैर कराएं। ” कुछ दिन पहले ही टी-सीरीज पर इस गीत का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे प्रशंसकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था। सोशल मीडिया पर इस गीत को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित दिख रहे हैं, इसलिये यह जानकारी उन लोंगों के लिये अच्छी खबर है। इस गीत में अभिनेत्री नोरा फतेही एक जलपरी की भूमिका में दिख रही हैं और इस गीत की शूटिंग किसी टापू पर की गयी है। इस गीत में गुरु रंधावा और नोरा फतेही का जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा। यह गीत मंगलवार को दोपहर बाद 12 बजकर 21 मिनट पर रिलीज किया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^