डाटा खपत में रिलायंस जियो बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क
20-Jul-2024 07:43 PM 6488
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (संवाददाता) चीनी कंपनियों को पीछे धकेल कर रिलायंस जियो दुनिया भर में डाटा खपत के मामले में नंबर वन कंपनी बन गयी है। कंपनी के जून तिमाही के नतीजों में इस बात का खुलासा हुआ कि जियो नेटवर्क पर डाटा खपत तिमाही में 44 एक्साबाइट यानी 4400 करोड़ जीबी से आगे निकल गयी है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 33 फीसदी का उछाल है। देश में पहली बार किसी टेलीकॉम नेटवर्क पर ग्राहक औसतन प्रतिदिन एक जीबी से कुछ अधिक डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी की शनिवार को जारी तिमाही रिपोर्ट के अनुसार जियो 5जी नेटवर्क से जुड़े करीब 13 करोड़ ग्राहक बड़ी तादाद में डाटा का उपयोग करते हैं। अभी जियो के 5जी नेटवर्क पर बिना शुल्क अनलिमिटेड डाटा उपल्ब्ध है। 5जी ग्राहकों की यह संख्या कितनी बड़ी है, इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर चीन को छोड़ दें, तो यह संख्या दुनिया में किसी भी जगह की तुलना में सबसे बड़ी है। गौरतलब है कि जियो के करीब 49 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें से करीब चार करोड़ ग्राहक पिछले एक साल में जियो नेटवर्क से जुड़े हैं। तिमाही नतीजों पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश एम अंबानी ने कहा, “गुणवत्तापूर्ण उच्च कवरेज़ वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है। हमारे नये प्रीपेड प्लान, 5जी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास को को बढ़ावा देंगे। ‘कस्टमर फर्स्ट’ दृष्टिकोण के साथ, अपने बेहतर नेटवर्क और नये सेवा प्रस्तावों के दम पर जियो अपनी मार्केट लीडरशिप को और मजबूत करेगा। ” फिक्स्ड वायरलेस के मामले में भी जियो दस लाख से अधिक घरों और परिसरों को एयरफाइबर से सबसे तेजी से जोड़ने वाली जियो पहली कंपनी बन गयी है। डाटा खपत के साथ जियो के ग्राहक मोबाइल फोन पर बातें करने के मामले में भी सबसे ऊपर है और कंपनी के कंपनी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग जून,204 की तिमाही में 1.42 लाख करोड़ मिनट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी, जो जून 2023 की तिमाही की तुलना में छह फीसदी वृद्धि दर्शाती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^