डॉ यशपाल सिंह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित
06-Sep-2023 11:35 PM 8982
नयी दिल्ली, 06 सितम्बर (संवाददाता) केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के शिक्षक डॉ यशपाल सिंह को सम्मानित किया। डॉ सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार - 2023 से सम्मानित किया गया है। मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित ईएमआरएस के प्रधानाचार्य डॉ सिंह शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए देशभर से एक कठोर एवं पारदर्शी ऑनलाइन तीन- चरणों वाली प्रक्रिया के माध्यम से चुने जाने वाले 75 सबसे प्रतिभाशाली शिक्षकों में से एक हैं। इस अवसर पर, श्री मुंडा ने कहा, “ ईएमआरएस के एक शिक्षक को चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता के रूप में देखना जनजातीय कार्य मंत्रालय के लिए गर्व का क्षण है। उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य अन्य स्कूल शिक्षकों और विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करेगा। ” डॉ. सिंह ने ईएमआरएस भोपाल का दर्जा बढ़ाने और विद्यालय का नाम नयर ऊंचाइयों पर ले जाने में उल्लेखनीय योगदान देकर शिक्षण के पेशे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम का प्रदर्शन किया है। उनके विशिष्ट योगदानों में विद्यालय के बुनियादी संरचना की उन्नति, ईएमआरएस छात्रों के लिए स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, वृक्षारोपण एवं टिकाऊ पर्यावरण संबंधी कार्यप्रणालियों की शुरुआत, शून्य ड्रॉप-आउट दर और ईएमआरएस में कौशल सक्षमता सुनिश्चित करना शामिल है। यह पुरस्कार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातीय स्कूलों को सुविधाजनक बनाने और विद्यार्थियों को मुख्यधारा में शामिल करने के समर्पित प्रयासों को दर्शाता है, जिससे एक उज्ज्वल एवं सफल भविष्य सुनिश्चित होता है। यह जनजातीय विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक मानकों को बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने वाले सभी ईएमआरएस शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के प्रयासों को भी मान्यता देता है। ईएमआरएस की स्थापना की अवधारणा की शुरुआत वर्ष 1997-98 में दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी ताकि उन्हें उच्च एवं व्यावसायिक शैक्षिक पाठ्यक्रमों में अवसरों का लाभ उठाने और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^