डबल इंजन की सरकार में होगा चहुमुखी विकास : अन्नपूर्णा
05-Nov-2024 08:40 PM 4896
कोडरमा, 05 नवंबर (संवाददाता) झारखंड में कोडरमा की सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज कहा कि डबल इंजन की सरकार में चहुमुखी विकास होगा। भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी डॉ नीरा यादव एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी उपस्थित हुए। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पंच प्रण एवं संकल्प पत्र के अनुसार बताया 21 लाख झारखंड वासियों को पक्का घर, मुफ्त बालू, शुद्ध पेयजल का उपहार मिलेगा। साथ में युवा साथियों के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर युवाओं को हर माह 2000 प्रोत्साहन राशि का उपहार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार झारखंड में जब बनेगी तो झारखंड की हर बहन को गोगो दीदी योजना के माध्यम से 2100 रु हर महीना अर्थात हर साल 25000 से अधिक का उपहार दिया जाएगा । 500 रु में गैस सिलेंडर एवं त्योहारों पर दो मुफ्त गैस सिलेंडर लक्ष्मी जोहार योजना के माध्यम से दिया जाएगा।वहीं जॉब कैलेंडर जारी कर झारखंडी युवाओं को 270000 रिक्त सरकारी नौकरी एवं कुल मिलाकर 5 लाख स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा। वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव ने कहा कि अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के अलावा कोडरमा के लिए कहा कि रोजी रोजगार और विकास की कोडरमा में मेरी प्राथमिकता होगी। कोडरमा में अभ्रक खदानों की वैधानिक स्वीकृति के लिए प्रयास किया जाएगा, ढिबरा उद्योग या अभ्रक पर लगे प्रतिबंध और रोक हटाकर उसके नियम कानून को लचीला किया जाएगा। कोडरमा के डोमचांच नवलशाही मरकच्चो एवं अन्य इलाकों में पत्थर खदानों की स्वीकृति एवं नवीकरण के लिए कार्य किया जाएगा। अन्य व्यवसाय कार्यों को वैधानिक तरीके से संरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज को चालू करवाना, सतगावां, चोपनाडीह मरकच्चो में बने डिग्री कॉलेज को पठन-पाठन शुरू करवाना मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही ध्वजाधारी धाम परिसर का विकास कर राज्य और देश स्तर पर ख्याति प्राप्त करना, सीढ़ी के दोनों ओर रेलिंग, परिसर में पानी और अन्य सुविधा को स्थापित करना मेरा अगला सेशन का कार्य होगा। फुलवरिया समेत आने गांव में बिजली आपूर्ति के लुए व्यवधान को दूर कर बिजली व्यवस्था सहित सड़क बहाल करना मेरी प्राथमिकता होगी। झुमरी तिलैया में एनएचएआई द्वारा निर्मित बायपास रोड को व्यवस्थित करवाना यातायात को सुरक्षित, फल सब्जी फुटपाथ विक्रेताओं के लिए सुनियोजित व्यवस्था करवाना,झुमरी तिलैया शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु अतिरिक्त पांच टंकी का निर्माण करवाना, बृंदाहा जलप्रपात परिसर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना, डोमचांच को औद्योगिक क्षेत्र का दर्जा दिलवाने, शहीद चौक डोमचांच स्थित शहीद स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिलवाने, मरकच्चो स्थित पंचखेरो डैम से नहर के जरिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना, बरियाडीह में प्रस्तावित आयुक्त कारखाना स्थल पर रेलवे बैगन कारखाना या अन्य बड़ा कोई कारखाना, जिससे रोजगार मुहैया हो उसके लिए उपाय करवाना, कई प्रखंड मुख्यालय में अधूरे पड़े स्टेडियम को पूरा करवाना, घोड़सीमर मंदिर परिसर को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करवाना, पेट्रो जलप्रपात को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करवाना, नवादा से सतगावां होकर गिरिडीह तक नई रेलवे लाइन के लिए प्रयास करवाना, कोडरमा से नीरू पहाड़ी होते हुए जौनपुर रतनपुर कोठियार होकर बांसुरी तक सड़क को और सुदृढ़ करवाना, झुमरी तिलैया कोडरमा डोमचांच मरकच्चो सतगावां के सभी इलाकों में निर्वाध बिजली आपूर्ति करवाना, सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करवाना, सभी ग्रामीण सड़कों को सुदृढ़ करवाना या शेष बचे सड़कों को निर्माण करवाना, सभी प्रखंडों में मुख्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था करवाना, जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में बुजुर्गों दिव्यांगों और असहायों के लिए कृष्णा राहत आश्रम की व्यवस्था करवाना, कोडरमा के फुलवरिया पपलो इलाकों में जंगली जानवरों से फसल के नुकसान को रोकने के लिए घेराबंदी करना मेरी प्राथमिकता होगी। संवाददाता सम्मलेन का संचालन जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू ने किया। इस मौके पर पार्टी के रामचंद्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, रवि मोदी, अशोक आर्या, शशि भूषण प्रसाद, जूही दास गुप्ता, सुनीति सेठ, राजेश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, संजीव यादव, सूरज प्रताप मेहता, अरशद खान, बैजनाथ यादव, दिनेश सिंह, अर्जुन यादव, बालमुकुंद सिंह, नरेंद्र पाल आदि मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^