द़ कोरिया ने ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड व जापान से किया आग्रह
12-Jul-2023 09:06 PM 3858
सोल, 12 जुलाई (संवाददाता) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने उत्तर कोरिया के एक नए मिसाइल प्रक्षेपण के बाद एशिया-प्रशांत (एपी4) में अपने तीन नाटो सहयोगियों ऑस्ट्रिलिया, जापान और न्यूज़ीलैंड से सामूहिक सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने का आग्रह किया है। इससे पहले दिन में, उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित की, जो देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर जापान के ओकुशीरी द्वीप से 155 मील दूर गिरी। योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा “ श्री यून ने विनियस में नाटो शिखर सम्मेलन से इतर ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड के नेताओं के साथ एक बैठक में कहा, 'मेरा मानना ​​है कि हमें, एपी4 को एक मजबूत सामूहिक सुरक्षा स्थिति स्थापित करने के लिए नाटो के साथ मिलकर काम करना चाहिए। हमें इसे नाटो के साथ अपने सहयोग ढांचे को बढ़ाने और भारत-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने के अवसर के रूप में उपयोग करना होगा। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कथित तौर पर श्री यून की पहल से सहमति व्यक्त की और उत्तर कोरिया के प्रक्षेपण को अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा बताया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के श्री एंथोनी अल्बनीस ने प्रक्षेपण की निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया और दक्षिण कोरिया के साथ ऑस्ट्रेलिया की एकजुटता की पुष्टि की। इससे पहले दिन में, श्री यून ने उत्तर कोरिया को उसके मिसाइल प्रक्षेपण के लिए जवाबदेह ठहराने का संकल्प लिया और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का एक आपातकालीन सत्र बुलाया। उत्तर कोरिया का बुधवार का प्रक्षेपण 15 जून के बाद पहला और इस साल अब तक का 12वां प्रक्षेपण था। पिछले साल प्योंगयांग ने 37 बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की थीं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^