दक्षिण अफ्रीका के रनो के पहाड़ में दबा पाकिस्तान,तीन विकेट सस्ते में गंवाये
04-Jan-2025 11:46 PM 4080
केपटाउन 04 जनवरी (संवाददाता) रायन रिकलटन (259) के दोहरे शतक के बाद तेम्बा बवूमा (106) और काइल वेरेन (100) के शतकीय प्रहारों की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 615 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर लिया और दिन के खेल के अंतिम सत्र में मेहमान टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को 64 रन पर आउट कर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। दिन का खेल खत्म होने के समय बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। आज के खेल का मुख्य आकर्षण रायन रिकलटन का दोहरा शतक रहा। उन्होने अपने कल के निजी स्कोर 176 रन से आगे खेलते हुये करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उन्हे मीर हमजा ने अपना शिकार बनाया। रिकलटन ने 607 मिनट क्रीज पर बिताये और 343 गेंद खेलकर 29 चौके और तीन छक्के लगाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^