दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 250 रन का लक्ष्य
06-Oct-2022 07:44 PM 6653
लखनऊ, 06 अक्टूबर (संवाददाता) दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (74 नाबाद) और डेविड मिलर (75 नाबाद) के बीच 139 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से गुरूवार को यहां वर्षा बाधित एकदिवसीय मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाये। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को जीत के लिये 40 ओवर में 6.2 रन प्रति ओवर की दर से 250 रन बनाने होंगे। मेहमान टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने का एक कारण लचर क्षेत्ररक्षण भी रहा जिसके चलते डेथ ओवरों में डेविड मिलर को न सिर्फ तीन जीवनदान मिले बल्कि जम कर रन भी लुटाये गये। पारी के 37वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने मिलर का कैच टपकाया जबकि अगले ओवर में आवेश खान की दो लगातार गेदों पर पहले मोहम्मद सिराज और फिर रवि बिश्नोई ने आसान से कैच गिराकर रही सही कसर पूरी कर दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^