दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत
09-Oct-2023 11:28 AM 2743
कैनबरा, 09 अक्टूबर (संवाददाता) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पायलट और उसके पुत्र की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने सोमवार को दी। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने सोमवार को इस दुर्घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रविवार शाम दुर्घटना में पायलट के 24 वर्षीय बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी जबकि उन्हें गंभीर हालत में रॉयल एडिलेड अस्पताल में भर्ती किया गया जहां रात में उनकी मौत हो गई। दोनों पिता-पुत्र हल्के विमान सेसना में उड़ान भर रहे थे, जब रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे एडिलेड से लगभग 200 किमी उत्तर में छोटे शहर क्रिस्टल ब्रुक के समीप एक खेत में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीएसबी) के विमान संचालन, रखरखाव और इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता रखने वाले जांचकर्ता दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे। रविवार को एक बयान में एटीएसबी ने प्रत्यक्षदर्शियों या उड़ते विमान की वीडियो निकालने वाले व्यक्तियों को जांच में सहायता करने के लिए सामने आने का आग्रह किया। दुर्घटनास्थल के आसपास की सड़कें सोमवार को भी बंद है और लोगों को दुर्घटना क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^