03-Jun-2024 09:44 PM
2392
पुणे, 03 जून (यूएनआई) दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को मध्य अरब सागर, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों की ओर बढ़ा।
मौसम विभाग ने कहा कि बारिश से लदे मानसून के बादल तीन जून को तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बढ़े। विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों, कर्नाटक के शेष हिस्सों, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, गोवा, रायलसीमा, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों के अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़ तथा दक्षिणी ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में मानसून पहुंचने के आसार हैं।...////...