दक्षिणी ब्राजील में अनाज डिपो में विस्फोट, आठ लोगों की मौत
28-Jul-2023 10:45 AM 4736
साओ पाउलो, 28 जुलाई (संवाददाता) दक्षिणी ब्राजील के पराना प्रांत में एक कृषि-औद्योगिक सहकारी समिति में अनाज डिपो में हुये विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अग्निशमन विभाग के मुताबिक विभाग ने बताया कि गुरुवार को तड़के हुई विस्फोट की घटना के बाद ढही हुई संरचना के मलबे से खोज करने पर बचावकर्मियों को छह लोगों के शव मिले। इससे पहले बुधवार दोपहर को पलोटिना शहर में स्थित डिपों में हुए विस्फोट के बाद दो शव पाये गए थे। पराना अग्निशमन विभाग के अनुसार इस दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल भी हुए है। विस्फोट के समय पराना में इस दूसरी सबसे बड़ी सहकारी समिति के कर्मचारी रखरखाव का काम कर रहे थे। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने ब्राज़ील के ग्लोबो न्यूज़ चैनल को बताया कि विस्फोट की आवाज़ मीलों दूर तक सुनी गई और इसके प्रभाव से आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये। जीवित बचे लोगों की तलाश और शवों निकालने के लिए लगभग 35 अग्निशामकों और खोजी कुत्तों को भेजा गया है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^